Message From Chairman's Desk
अवध नरेश विद्यालय समिति को स्थापित करने का उद्देश्य स्वयं को समाज के लिये उपयोगी बनाने की पवित्र सोच के साथ ही शैक्षिक रूप से अति पिछड़े इस क्षेत्र में ज्वलन्त भविष्य सँजोये भावी पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में परिपक्व बनाना एवं नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। अदम्य साहस एवं आत्मविश्वास से भरे भावी कर्णधारों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान कर स्वयं, समाज एवं राष्ट्र को सफलता के अन्तिम शिखर तक पहुँचाने हेतु हम कृत संकल्पित हैं। हमारी पवित्र सोच“अहर्निशंसेवा महे” के सिद्धान्त से प्रेरित है तथा संस्था प्रतिपल “असतो मा सदगमय” का सन्देश प्रसारित करती हुई अपने कर्तव्य की पूर्णाहुति हेतु तत्पर है।
इसी के साथ हम संस्था के मूल में –
”सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः।सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत् ॥“
का भाव स्थापित देखना चाहते हैं।
अवध नरेश तिवारी
प्रबंधक
F.M.S.M. Public School
हरपालपुर, हरदोई
